
अक्षय कुमार ने शुरू की ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग, सारा अली खान के साथ शेयर की तस्वीर
बता दें कि यह पहला मौका होगा जबकि अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान और धनुष एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। हालांकि धनुष की बात करें तो वह आनंद एल राय की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ में का कर चुके हैं जिसमें उनके साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, मोहम्मद जीशान अयूब और अभय देओल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे।
‘अतरंगी रे’ की बात करें तो पहले इसे 14 फरवरी 2021 के दिन वैलेंटाइंस डे के मौके पर रिलीज करने की योजना थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में इसकी शूटिंग ही शुरू नहीं हो सकी। अब फिल्म के मेकर्स ने अभी इसकी अगली रिलीज डेट नहीं बताई है। फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक होगा।