
अनुपम खेर को याद आए बचपन के दिन! ट्विटर पर लिखा पोस्ट बयां कर रहा मन की बात
एक समय होता था कि जब छोटे बच्चे बारिश के दौरान घर के आसपास पानी भर जाने पर कागज की नाव चलाते थे। पानी के बहाव में नाव जैसे-जैसे आगे बढ़ती थी, बच्चों की खुशियां देखने लायक होती थीं। अब ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता है।
अनुपम खेर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिए कुछ न कुछ दिलचस्प शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने सड़क पर गा रहे कुछ बच्चों का प्यारा वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसे बेस्ट म्यूजिक बैंड बताया है।