
अनुराग कश्यप का दावा- कंगना रनौत ‘क्वीन’ के वक्त खुद पीती थीं शैंपेन ताकि खुलकर सीन दे सकें
झिझक मिटाने के लिए शैंपेन पीती थीं कंगना
एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि फिल्म ‘क्वीन’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने कंगना को खुद शैंपेन पीते देखा ताकि वह फ्री-स्पिरिट होकर अपनी लाइनें बोल पाएं। अनुराग ने कहा कि किसी ने न तो उनको जज किया न ही जबरदस्ती की थी। अपनी झिझक मिटाने के लिए उन्हें शैंपेन की जरूरत पड़ती थी।
कंगना के साथ नहीं की किसी ने जबरदस्ती
फे डिसूजा से बातचीत में अनुराग ने कहा, जब उनका आत्मविश्वास कम था तो मैंने उन्हें ये सब करते देखा है। और ये सब मैंने अपनी आंखों से देखा है। जब वह इन सबसे बाहर आईं तब मैं उनके टच में नहीं रहा। उन्होंने इसके बाद ही खुद को बदला। लेकिन वह यह नहीं कह सकतीं कि किसी ने उनके साथ जबरदस्ती की थी। मुझे नहीं पता कि पहले क्या हुआ लेकिन जब मैंने ये सब देखा तो किसी को उनसे जबरदस्ती करते नहीं देखा था।
अनुराग ने बताया अपना पहला अनुभव
कोई किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करता। ये लोगों की अपनी मर्जी होती है। अनुराग ने अपना अनुभव भी बताया कि जब पहली बार उन्होंने ये सब किया था तो सामने वाले इंसान ने मुझसे कहा था कि लेकर देखो मजा आएगा। आप ट्राई करके देखते हैं इसके बाद आपक अपनी मर्जी होती है।