
अनुराग कश्यप ने वकील के जरिए दिया बयान, बोले- यौन शोषण के झूठे आरोपों से बेहद आहत हूं
बता दें कि पायल घोष ने आरोप लगाया था कि अनुराग कश्यप ने उन्हें अपने घर पर बुलाकर जोर-जबरदस्ती की कोशिश की। पायल ने कहा है कि वह 21 सितंबर को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज करेंगी। पायल ने यह भी कहा कि वह काफी पहले इस बात को सामने लाना चाहती थी लेकिन उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था।
हालांकि पायल के आरोपों के बाद बॉलिवुड के बहुत सारे सिलेब्रिटीज अनुराग कश्यप के सपोर्ट में सामने आए हैं। इन लोगों में अनुराग की पूर्व पत्नी आरती बजाज सहित तापसी पन्नू, राधिका आप्टे, हंसल मेहता जैसे लोग शामिल हैं।

अनुराग कश्यप ने किया शॉकिंंग खुलासा, कहा- कंगना को अपनी मर्जी से ये सब करते देखा है