अनुराग कश्यप पर सैयामी खेर का पुराना पोस्ट वायरल, लिखा था- पहली बार मिली तो मुझे घर बुलाया था…
Spread the love
पायल घोष फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर सेक्शुअल मिसकंडक्ट का आरोप लगाने के बाद चर्चा में हैं। उनके आरोप के बाद कई ऐक्ट्रेस अनुराग के सपोर्ट में आ गई हैं। अनुराग की एक्स-वाइफ आरती बजाज और कल्कि केकलां ने भी अनुराग के पक्ष में पोस्ट किए हैं। अब ऐक्ट्रेस सैयामी खेर का पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है। यह पोस्ट जून का है। इसमें उन्होंने लिखा है कि अनुराग ने उन्हें घर बुलाया था।
सैयामी ने अनुराग कश्यप के लिए लिखा था लंबा पोस्ट सैयामी ने इस पोस्ट में लिखा था, पहली बार जब मैं अनुराग कश्यप से मिली तो उन्होंने मुझे अपने वर्सोवा हाउस पर बुलाया। मैं कुछ कह पाती इससे पहले वह बोले, मेरे पैरंट्स मेरे साथ रहते हैं। चिंता करने की बात नहीं है। वह ‘बॉलिवुड के बैड बॉय’ माने जाते थे। बाहर की दुनिया के मुताबिक, उनकी जिंदगी ड्रग्स, औरतें और बुराइयों में उलझी थी। बाद में मुझे जो सच पता चला वह एकदम उलट था। उनका घर टिपिकल भारतीय घरों जैसा था। माता-पिता न्यूज पेपर ढूंढ़ रहे हैं, डोरबेल लगातार बज रही है, श्रीलालजी बढ़े हुए महमानों के लिए खाना बना रहे हैं, एक बिल्ली चारों तरफ घूम रही है और अनुराग कश्यप अपने ही घर में एक शांत कोना खोज रहे हैं।
पायल लगा चुकी हैं घर बुलाकर गलत हरकत का आरोप बता दें कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर घर बुलाकर उनके साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। पायल इस पर एक वीडियो जारी कर चुकी हैं साथ ही कई इंटरव्यूज और ट्वीट भी कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था अनुराग से उनकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। 2 मुलाकातों तक तो सब ठीक था। तीसरी मुलाकात में अनुराग ने अपनी जिप खोलकर उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी।