
अब दिलजीत दोसांझ को आया कंगना पर गुस्सा, बोले- बंदा इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए
दिलजीत ने किसान दादी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, कंगना सुबूत के साथ ये सुन लो। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए। बता दें कि कंगना ने उस ट्वीट को तुरंत डिलीट कर दिया था लेकिन लोगों ने स्क्रीनशॉट लेकर इसे वायरल कर दिया था।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने बुजुर्ग ‘दादी’ के लिए बोले थे अपशब्द, मिल गया लीगल नोटिस
13 एकड़ की मालकिन हैं मोहिंदर कौर
यह बात प्रोटेस्ट करने वाली दादी मोहिंदर कौर तक पहुंची तो उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दादी ने कहा था, मुझे किसी ने कहा कि एक ऐक्टर ने मेरे बारे में ऐसा लिखा है। वह कभी मेरे घर नहीं आई, उसे नहीं पता मैं क्या करती हूं और कहती है कि मैं 100 रुपये में उपलब्ध हूं। बहुत बुरी बात है, मुझे 100 रुपये का क्या करना है।’ मोहिंदर कौर 13 एकड़ जमीन की मालिक हैं।