
एक लड़के ने चुराया कंगना रनौत का दिल, फोटो पोस्ट करके लिखा- कोई इसे कुछ क्यों नहीं कहता
कंगना ने लिखा- मेरी सूरत, मेरी हंसी, मेरा दिल सब चुरा लिया
कंगना ने लिखा है, एक छोटा लड़का जिसने मेरी सूरत चुरा ली, मेरी हंसी, मेरे बालों के कर्ल्ज, मेरा दिल सब चुरा लिया इस लड़के को कोई कुछ क्यों नहीं कहता। कंगना ने इसके साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह अपनी बहन रंगोली के बेटे पृथ्वी राज के साथ दिखाई दे रही हैं।
कंगना के लाडले हैं रंगोली के बेटे पृथ्वी
कंगना पहले भी पृथ्वी के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं। वह उनके बेहद लाडले हैं। कंगना अपनी फैमिली फोटोज के साथ अपने बचपन की तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं।
बॉलिवुड के ड्रग लिंक पर लगातार बोल रही हैं कंगना
रीसेंटली कंगना ने बॉलिवुड के ड्रग लिंक के खिलाफ लगातार बोल रही हैं। हाल ही में बॉलिवुड के बड़े सिलेब्स का नाम सामने आने की खबर है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ड्रग चैट में दीपिका पादुकोण के नाम का भी खुलासा हुआ है। वहीं खबर है कि दीपिका जल्द ही इस पर स्टेटमेंट जारी कर सकती हैं।