
एयर ऐम्बुलेंस में मुंबई पहुंचीं नीतू कपूर, वरुण धवन चंडीगढ़ में हुए क्वॉरेंटीन
कोरोना वायरस ने बॉलिवुड के कई सिलेब्स को अपनी चपेट में ले लिया है। हाल में खबर सामने आई थी कि चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही फिल्म ‘जुग जुग जियो‘ की टीम भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। अनिल कपूर और कियारा आडवाणी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी जिसके बाद वह तुरंत मुंबई वापस आ गए। हालांकि नीतू कपूर, वरुण धवन और फिल्म के डायरेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बता दें कि पहले ऐसी खबर आई थी कि अनिल कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। हालांकि अनिल कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नीतू कपूर, वरुण धवन और राज मेहता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग अनिश्चित काल के लिए रोक दी गई है।