
एसपी बालासुब्रमण्यम की फिर बिगड़ी तबीयत, लाइफ सपॉर्ट पर रखा गया
हाल ही में एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे चरन ने एक वीडियो शेयर करके बताया था कि उनके पिता की हालक स्थिर है और उनके सारे पैरामीटर नॉर्मल हैं और उन्हें कोई इनफेक्शन भी नहीं है। हालांकि, चरन ने आगे बताया था कि उनके पिता को अभी भी कुछ दिक्कतें हैं, जिनमें सुधार आना बाकी है।
एसपी बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इसके बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई थी लेकिन अब उनकी स्थिति एक बार फिर बिगड़ गई है और वह काफी गंभीर स्थिति में हैं।