
एसपी बाला सुब्रमण्यम ने कहा था- मैं मरना नहीं चाहता, आर. माधवन ने शेयर किया वीडियो
माधवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘लेजंड चाहते हैं कि वे इस तरह से याद किए जाएं। जीने की जबरदस्त लालसा…और ऐसे ही मैं भी उन्हें याद कर रहा हूं। हमेशा हंसते रहते।’
S. P. Balasubrahmanyam Died: दिग्गज सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का निधन
बता दें कि बीते 5 अगस्त को उनके अस्पताल में ऐडमिट होने की खबर आई थी। उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया था कि उनको खास लक्षण नहीं हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें बताया था कि उन्हें खास दिक्कत नहीं है लेकिन परिवार के कहने पर ऐडमिट हो रहे हैं। उन्होंने फैन्स से कहा था कि चिंता न करें वह जल्द ठीक होकर लौटेंगे। इसके बाद उनकी हालात लगातार बिगड़ती गई। वहीं 14 सितंबर को उनके बेटे की तरफ से अपडेट था कि उनकी हालत में सुधार है। आखिरकार कोरोना से लंबी फाइट के बाद उनका शुक्रवार को निधन हो गया।