
‘ऐक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच से रोल पाना चाहा तो भड़क गए थे अनुराग कश्यप’
जयदीप ने अपने अगले ट्वीट में बताया कि अनुराग ने ऐक्ट्रेस के ऑफर को इग्नोर कर दिया। इसके बाद ऐक्ट्रेस ने कई बार अपनी साड़ी का पल्लू गिराना शुरू कर दिया जिसपर अनुराग ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। अनुराग ने उसी समय ऐक्ट्रेस से कहा था कि अगर वह रोल के लिए फिट होंगी उन्हें तभी यह मिलेगा, किसी और तरीके से नहीं। इसके बाद अनुराग काफी नाराजगी में उस कमरे से बाहर आ गए थे। अनुराग ने बाद में काफी निराश होकर जयदीप से कहा था कि उन्हें बहुत बुरा लगता है कि कुछ महिलाएं सोचती हैं कि काम पाने का केवल यही एक तरीका होता है।
जयदीप ने अपने ट्वीट में बताने की कोशिश की है कि अनुराग कश्यप महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा है कि वह यह बात इस आधार पर कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने अनुराग के साथ कास्टिंग डिपार्टमेंट में काम किया है।
पायल घोष Interview: अनुराग कश्यप के दो चेहरे हैं, सच सबके सामने आया आना चाहिए