
कंगना रनौत के ‘सॉफ्ट पॉर्न स्टार’ कहने पर, उर्मिला मातोंडकर के लिए राम गोपाल वर्मा ने कही ये बात
राम गोपाल वर्मा ने लिखा है, मैं किसी के साथ गलत शब्दों की बराबरी नहीं करूंगा, मेरा मानना है कि उर्मिला मातोंडकर रंगीला, सत्या, कौन, भूत, एक हसीना थी जैसी फिल्मों में कॉम्प्लेक्स रोल करके अपना वर्सटाइल टैलंट कहीं ज्यादा साबित कर चुकी हैं।
उर्मिला ने इंटरव्यू में कही थी ये बात
एक इंटरव्यू में उर्मिला मातोंडकर ने कहा था कि कंगना को शायद पता नहीं कि हिमाचल प्रदेश ड्रग्स का गढ़ है, जहां की वो खुद हैं। वहीं जया बच्चन और हेमा मालिनी सहित कई लोग फिल्म इंडस्ट्री के सपोर्ट में आए हैं और बॉलिवुड की छवि खराब करने वालों को लताड़ लगाई है।
सुशांत केस के बाद ड्रग लिंक आया सामने
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के ड्रग चैट्स सामने आने और गिरफ्तारी के बाद बॉलिवुड नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर आ गया है। दावा किया जा रहा है कि कई बॉलिवुड सिलेब्स तक इसकी आंच पहुंच सकती है।
कंगना का उर्मिला मातोंडकर पर पलटवार, कहा- वह सॉफ्ट पॉर्न स्टार, ऐक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती थीं