
कंगना रनौत को अकाली दल का लीगल नोटिस, बुजुर्ग दादी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी
कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल हुईं 90 साल की बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताते हुए लिखा था कि वह 100-100 रुपये में किसी भी आंदोलन में भाग लेने के लिए उपलब्ध रहती हैं। यह ट्वीट फर्जी था जिसे कंगना डिलीट तो कर दिया लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब लानत-मलानत हुई है। अब शिरोमणि अकाली दल ने कंगना के इस ट्वीट और उनकी भाषा पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई है।
अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया, ‘हमने एक किसान की वृद्ध मां को 100 रुपये में उपलब्ध हो जाने वाले कंगना रनौत की अपमानजनक टिप्पणी के लिए उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। उनका ट्वीट किसानों को राष्ट्रविरोधी जैसा दिखाता है। हम कंगना से उनकी असंवेदनशील टिप्पणियों के लिए बिना शर्त माफी मांगे जाने की मांग करता हूं।’
वैसे बता दें कि शिरोमणि अकाली दल से पहले बुजुर्ग दादी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के एक वकील और दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी ने भी कंगना रनौत को लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगे जाने की बात कही है।