
कंगना रनौत ने किया कृषि विधेयक को सपोर्ट, कहा- बहिष्कार करने वाले दुखी लोग, उनका…
कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से विधेयक की खूबियां गिनाने वाले पोस्टर्स के साथ कैप्शन लिखा है, वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण,आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर,सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी खत्म नहीं होंगे।
पीएम के बर्थडे पर कंगना का मेसेज
रीसेंटली कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वीडियो बनाकर उनको शुभकामनाएं दी थीं। कंगना ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोग बहुत गलत बातें बोलते हैं लेकिन यह सिर्फ प्रोपागैंडा है। उन्होंने कहा था कि हम बहुत भाग्यशाली हैं जो आपके जैसे प्रधानमंत्री हमें मिले हैं। प्रधानमंत्री ने कंगना के इस मेसेज का जवाब भी दिया था।
PM नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर कंगना रनौत ने पोस्ट किया वीडियो, दिया खास मेसेज
कंगना की मां ने की थी बीजेपी की तारीफ
कंगना की मां आशा रनौत ने बीते दिनों कहा था, हम लोग शुरू से ही कांग्रेस पार्टी के समर्थक रे हैं, लेकिन बुरे वक्त पर बीजेपी ने हमारी मदद की मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं। कंगना इन दिनों महाराष्ट्र सरकार से काफी खफा हैं। मुंबई को Pok और मुंबई पुलिस से खुद को खतरा बताने के बाद से उनका शिव सेना से विवाद चल रहा है।