
कंगना रनौत ने किया ट्रोल तो बुजुर्ग ‘दादी’ ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब
दरअसल कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल जिस बुजुर्ग महिला को ऐंटी सीएए प्रोटेस्ट में शामिल रही बिलकिस बानो बताकर ट्वीट किया था, उनका जवाब भी मिल गया है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में इन बुजुर्ग दादी ने अपना पक्ष रखा है। ये दादी 73 साल की मोहिंदर कौर हैं। दादी ने कहा है कि इतनी उम्र होने के बावजूद वह अभी भी किसान आंदोलन में कभी भी शामिल होने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कंगना ने अपने इस फर्जी ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने बुजुर्ग ‘दादी’ के लिए बोले थे अपशब्द, मिल गया लीगल नोटिस
बठिंडा के बहादुरगढ़ जांदियां गांव की रहने वाली मोहिंदर कौर 13 एकड़ जमीन की मालिक हैं। जब कंगना ने मोहिंदर कौर के बारे में 100-100 रुपये में आने की बात कही तो उन्हें इस बात का बड़ा अफसोस हुआ है। एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी ने कहा कि किसी ऐक्टर ने मेरे बारे में ऐसा लिखा है। वो कभी मेरे घर नहीं आई, उसे नहीं पता मैं क्या करती हूं और वो कहती है कि मैं 100 रुपये में उपलब्ध हूं। बहुत बुरी गल है…असी की करणे हैं 100 रुपये।’
कंगना रनौत का फर्जी ट्वीट जो उन्होंने डिलीट कर दिया.
मोहिंदर कौर की 3 बेटियां हैं और तीनों की ही शादी हो चुकी है। उनका बेटा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उनके पास ही रहता है। मोहिंदर कौर अपने घर के लिए खुद सब्जियां उगाती हैं और अपनी फसल की खुद देखरेख करती हैं। उन्होंने कहा कि खेती बहुत कठिन काम है और इसीलिए उन्होंने फैसला लिया कि वह विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगी। बुजुर्ग दादी मोहिंदर कौर ने कहा, ‘मेरे अंदर उत्साह है। मैं अभी भी दिल्ली जा सकती हूं। मैं इतनी ऐक्टिव तो हूं कि किसानों के आंदोलन में हिस्सा ले सकूं।’

कंगना ने शाहीनबाग वाली ‘दादी’ को बोले अपशब्द, मिला लीगल नोटिस