
कंगना रनौत पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- चंद फिल्में करके गंदगी फैलाने वाली
यह भी पढ़ें: कुछ ढीले पड़े कंगना रनौत के तेवर, बोलीं- मैं किसानों और पंजाब के लोगों के साथ
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल हुईं एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाद में शामिल हुईं बिलकिस बानो बताकर काफी आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। हालांकि बुरी तरह लानत-मलानत के बाद कंगना ने अपना फर्जी ट्वीट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था। स्वाति मालीवाल ने उसी ट्वीट को आधार बनाते हुए कंगना के बारे में लिखा, ‘चंद फ़िल्में करके दिन भर ट्विटर पर गंदगी फैलाके खुद को बब्बर शेरनी और झाँसी की रानी समझने वाली कंगना रनौत, इस देश की असली शेरनी इस देश की मेहनतकश महिलाएं हैं जो किसानी कर देश का पेट भरती हैं, सीमाओं पर देश की रक्षा करती हैं। वाई सिक्यॉरिटी लेके हवाबाज़ी करने से कुछ नहीं होता।’
चंद फ़िल्में करके दिन भर ट्विटर पर गंदगी फैलाके खुद को बब्बर शेरनी और झाँसी की रानी समझने वाली @KanganaTeam, इस देश… https://t.co/vIXoV81iff
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) 1607000782000
बता दें कि कंगना रनौत के आपत्तिजनक ट्वीट के बाद कई पॉलिटिकल पार्टियों सहित पंजाबी सिलेब्स ने तीखी आपत्ति जताई थी। एक दिन पहले कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच इस बात पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस भी हो गई थी। कंगना के ट्वीट पर सिंगर मीका सिंह ने भी बेहद नाराजगी जाहिर की थी। (
यहां पढ़ें: कंगना के ट्वीट पर बोले मीका सिंह- आपको शर्म आनी चाहिए) पंजाब की पॉलिटिकल पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने कंगना से माफी मांगने के लिए लीगल नोटिस भी भेजा है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी कंगना के ट्वीट की आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है।
.@KanganaTeam I respect you for your courage & acting but I will not accept anyone disrespecting or demeaning my mo… https://t.co/Vs4wxVfgdc
— R.P. Singh: ਆਰ ਪੀ ਸਿੰਘ National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) 1607004547000