
करण जौहर की पार्टी में लिया गया कोकीन? NCB ने क्षितिज-अनुभव से पूछे सवाल
करण जौहर की पार्टी में एनसीबी को कोकीन का इस्तेमाल होने का शक है। ऐक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह की पूछताछ के बाद इस पार्टी पर जांच शुरू हो सकती है। बताते चलें कि रकुलप्रीत ने एनसीबी की पूछताछ के दौरान धर्मा प्रॉडक्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद का नाम लिया है। बताया जाता है कि रकुलप्रीत ने 4 सिलेब्रिटीज का नाम लिया है, जिनको क्षितिज प्रसाद कथित तौर पर ड्रग्स सप्लाई करते थे।
धर्मा प्रॉडक्शन के कर्मचारी से पूछताछ
एनसीबी क्षितिज प्रसाद से पूछताछ कर रही है। इस दौरान उन्होंने धर्मा प्रॉडक्शन के साथ काम कर चुके अपने दोस्त और असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा का नाम लिया है। एनसीबी के अधिकारी अब उनसे भी पूछताछ कर रहे हैं। एनसीबी ने शुक्रवार को क्षितिज प्रसाद के घर पर छापेमारी करके ड्रग्स बरामद की है। हालांकि, इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है कि कितनी मात्रा में ड्रग्स मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्षितिज और अनुभव से करण जौहर की पार्टी के बारे में पूछा गया है।
करण जौहर की पार्टी में शामिल हुए थे ये सितारे
करण जौहर के घर पर हुई पार्टी में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर सहित कई सिलेब्स मौजूद थें। करण जौहर ने 28 जुलाई 2019 को इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।