
किसानों के सपॉर्ट में सिंधु बॉर्डर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, दान में दिए 1 करोड़
पंजाबी सिंगर और ऐक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ ने शुरुआत से ही किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं। अब उन्होंने सिंधु बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर पहुंचकर किसानों के विरोध प्रदर्शन को संबोधित किया है। दिलजीत दोसांझ ने किसानों को 1 करोड़ रुपये दान में दिए ताकि वह गर्म कपड़े खरीद सकें और सर्द रातों में थोड़ा आराम मिल सके।