
किसान आंदोलन: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने कंगना रनौत पर साधा निशाना
खेसारी लाल यादव ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है। इस ट्वीट में खेसारी ने सीधे कंगना रनौत का नाम लेकर उन्हें टारगेट किया है। खेसारी ने अपने ट्वीट में किसान आंदोलन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली..अ खाली हर बात पे जुबान खूली… किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरूरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा!’
कंगना का भी रिऐक्शन आया सामने
वैसे खेसारी के इस ट्वीट पर कंगना का भी जवाब आया है। एक ट्विटर हैंडल ने खेसारी का यह ट्वीट शेयर किया है जिस पर रिऐक्ट करते हुए कंगना ने कहा, ‘आप क्या कहना चाहते हैं? मैं देश में सबसे आसान निशाना हूं, मुझे टारगेट करने से आप मीडिया के फेवरिट बन जाएंगे, मूवी माफिया आपको फिल्में ऑफर करेगा, आपको फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलेगा, शिवसेना की टिकट और सबकुछ मिलेगा। अगर मैं डॉन होती तो 72 मुल्कों की पुलिस मेरे पीछे होती’