
जान्हवी कपूर के इस डांस वीडियो ने दिलाई श्रीदेवी की याद, क्लिप में पीछे आराम करती दिखीं बहन खुशी
वीडियो मेंं क्लासिकल डांस कर रही हैं जान्हवी
जान्हवी कपूर ने ‘धड़क’ और ‘गुंजन सक्सेना’ से फैन्स के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर इन फैन्स के लिए अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स, तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब उन्हें फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के गाने ‘कान्हा’ पर अपना डांस वीडियो पोस्ट किया है।
जान्हवी ने पोस्ट किया है ब्लूपर वीडियो
जान्हवी का डांस वाकई इम्प्रेसिव है। इस वीडियो में उनकी बहन खुशी भी दिखाई दे रही हैं। हालांकि उनका डांस में जरा भी इंट्रेस्ट नहीं नजर आ रहा बल्कि कहीं और बिजी दिख रही हैं। जान्हवी ने दो वीडियोज पोस्ट किए हैं। दूसरे वाले में प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने ब्लूपर दिखाया है। प्रफेशनल फ्रंट पर बात करें तो जान्हवी फिल्म ‘रूही आफ्जाना’ में राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके खाते में ‘दोस्ताना 2’ और ‘तख्त’ जैसी फिल्में हैं।