
जाह्नवी कपूर बोलीं – शरन संग गहरी दोस्ती, अब उन्हें नहीं छोड़ सकती
अब तक आपने 4 फिल्मों में काम कर लिया, किस डायरेक्टर के साथ आपकी सबसे अच्छी दोस्ती है?
इस सफर के दौरान हम बहुत करीब आ गए
‘अगर 3 बजे रात में भी मैं किसी दुविधा में हूं, तो मैं शरन शर्मा को कॉल करूंगी और वह मेरी दुविधा सुलझा देंगे। उनके साथ मेरी गहरी दोस्ती है, हर रोज मेरा उनसे बात करना जरूरी हो गया है, यह जो गुंजन सक्सेना का सफर था, इस सफर के दौरान हम बहुत करीब आ गए और एक-दूसरे को बहुत समझने लगे हैं।’
हम एक-दूसरे से जुड़ गए
शरन शर्मा के साथ अपनी दोस्ती को अच्छी तरह समझाते हुए जाह्नवी आगे बताती हैं, ‘हमारी आपसी समझ एक व्यक्तित्व के तौर पर और क्रिएटिवली भी है। अब तो ऐसे लगता है कि हमारी फिल्म गुंजन सक्सेना हमारा एक बच्चा है, जिसे हमने साथ में पाला। एक तरह से फिल्म के जरिए हम एक-दूसरे से जुड़ गए हैं।’
क्या फिल्म इंडस्ट्री में सच्ची दोस्ती होती हैं?
इस सवाल के जवाब में जाह्नवी कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी सच्ची दोस्ती होती है या नहीं, लेकिन शरन को मैं कभी भी छोड़ने वाली नहीं हूं, (जाह्नवी जोर से हंसते हुए और हक जताते हुए कहती हैं) उनको मुझसे कभी भी छुटकारा नहीं मिलने वाला। करण जौहर और शशांक को भी मुझसे छुटकारा नहीं मिलने वाला है, जितने भी लोग मेरे करीब हैं उनको पता है कि मैंने जिसे पकड़ लिया है, उनको छोडूंगी कभी नहीं।’ ( हंसती हैं… )
शरन को कहती हूं कि उनकी हर फिल्म का हिस्सा मुझे होना है
क्या आप शशांक, शरन और करण जौहर को कहती हैं, जो भी कहानी आप लिखेंगे या कहीं से आपके पास आएगी, पहले मुझे कास्ट करना? जवाब में जाह्नवी कहती हैं, ‘अरे.. नहीं-नहीं, ऐसा नहीं है, वह बहुत बड़े निर्माता हैं, फिल्म की कास्टिंग तो स्क्रिप्ट के हिसाब से होगी, कास्टिंग तो कहानी की मांग के हिसाब से आगे बढ़ेगी। शरन को तो मैं यह बोलती हूं कि उनकी हर फिल्म का हिस्सा मुझे होना है।’
रोल में फिट बैठती हूं, तब तो शरन के सर पर सवार हो जाऊंगी कि वे मुझे कास्ट करें
‘शरन को तो मैं यह बोलती हूं कि उनकी हर फिल्म का हिस्सा मुझे होना है, चाहे मैं उनकी फिल्म की असिस्टेंड वाली टीम में ही क्यों न रहूं। देखिए फाइनली हर सिनारियो में सबसे महत्वपूर्ण फिल्म होती है… (समझाते हुए बताती हैं ) यदि मैं फिल्म के किसी रोल में फिट नहीं बैठती हूं तो मैं फिल्म की अच्छाई को ध्यान में रखते हुए, उस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहूंगी, लेकिन रोल में फिट बैठती हूं, तब तो शरन के सर पर सवार हो जाऊंगी कि वे मुझे कास्ट करें, वरना सर पर बैठकर तांडव करूंगी… जब तक वह फिल्म मुझे मिले न।’ ( हंसते हुए )