
जेल में ही रहेंगी रिया चक्रवर्ती, न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ी
इससे पहले रिया और शौविक चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने इन दोनों की जमानत याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की हैं। उन्होंने बताया कि रिया और शौविक की जमानत याचिकाओं पर हाई कोर्ट 23 सितंबर को सुनवाई करेगा। मानेशिंदे ने बताया कि जस्टिस सारंग वी कोटवाल इन याचिकाओं की सुनवाई करेंगे और सुनवाई के बाद जमानत याचिकाओं की डीटेल्स मीडिया के साथ शेयर की जाएंगी।
इस बीच एनसीबी की जांच में ड्रग चैट में नए नाम भी सामने आए हैं। इस मामले में एनसीबी टीम जया साहा से पूछताछ कर रही है जिनकी ड्रग चैट रिया चक्रवर्ती के साथ भी सामने आई थी। इस केस में एनसीबी ने अब दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के सीईओ ध्रुव को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है।
रिया चक्रवर्ती का दावा – ‘टॉप फिल्ममेकर’ की वजह से सुशांत को लगी थी ड्रग्स की लत