
ड्रग्स केस: NCB ने दीपिका पादुकोण, सारा, श्रद्धा और रकुल प्रीत समेत 5 को भेजा समन
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में बॉलिवुड की 5 ए-लिस्टर्स को समन भेजा है। इनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा शामिल हैं।
बता दें, एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जो ड्रग ऐंगल सामने आया, उसमें कई लोगों से पूछताछ की थी। पूछताछ में इन लोगों का नाम सामने आया था।