
ड्रग केस LIVE: NCB की पूछताछ के लिए घर से निकलीं सिमोन खंबाटा, रकुलप्रीत भी तलब
इस केस में सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के नाम सामने आए हैं। रकुल और सिमोन को आज और दीपिका पादुकोण को 25 सितंबर को बुलाया गया है। उनके साथ उनकी मैनेजर करिश्मा को भी पेश होना है। वहीं श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को NCB ने 26 सितंबर को बुलाया है।
गोवा से वापसी की तैयारी में दीपिका
बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण इस वक्त गोवा में हैं। उनके साथ उनकी मैनेजर करिश्मा के होने की भी खबर है। गोवा एयरपोर्ट के सीआईएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण आज दोपहर गोवा से निकलेंगी। वह चार्टर्ड प्लेन से मुंबई वापस आ रही हैं।
4 मेल ऐक्टर्स के नाम आए सामने
हमारे सहयोगी टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, टैलंट मैनेजर जया साहा ने बॉलिवुड के कई सिलेब्स के नाम लिए हैं। ऐक्ट्रेसस के बाद 4 मेल ऐक्टर्स के नामों का खुलासा होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि NCB जल्द छापेमारी कर सकती है और इसके बाद और सिलेब्स को समन भेजे जाएंगे।
बॉलिवुड ड्रग केस में जया साहा ने बताए 4 मेल ऐक्टर्स के नाम, NCB जल्द कर सकती है छापेमारी