
ड्रग चैट पर बोले रिया चक्रवर्ती के वकील- केवल जांच एजेंसी की लिखित बातों पर भरोसा
सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती का हो सकता है लाई डिटेक्टर टेस्ट
इन चैट्स में रिया, उनके भाई शौविक, सैमुएल मिरांडा और सिद्धार्थ पिठानी के बीच की बातचीत है। इन चैट्स को पढ़कर लगता है जैसे ये सभी लोग मिलकर सुशांत को ड्रग्स दे रहे थे। इस ग्रुप में इन लोगों के अलावा कथित तौर पर आयुष, आनंदी, सिद्धार्थ पिठानी और श्रुति मोदी सहित सुशांत की टीम के कई लोग शामिल थे। रिया पर लगे आरोपों के बाद उनके वकील ने यह भी कहा था कि रिया ने जिंदगी में कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है और इसके लिए वह ब्लड टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हैं।

Sushant Singh Rajput की बहन Shweta Singh Kirti का पुराना पोस्ट VIRAL- मां के डिप्रेशन पर था पोस्ट, रिया के दावे के बाद किया डिलीट