
दीपिका, सारा और श्रद्धा के बाद 39 सिलेब्स पर NCB की नजर, इनमें कई का सुशांत केस से डायरेक्ट लिंक
39 में टीवी इंडस्ट्री के ऐक्टर्स भी हैं शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, पकड़े गए पेडलर्स ने करीब छोटे-बड़े 39 ऐक्टर्स के नाम बताए हैं। इनमें टीवी इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं। एनसीबी पहले इन नामों को वेरीफाई करेगी। इनमें से कई नाम सुशांत और रिया चक्रवर्ती केस से जुड़े हैं।
4 मेल ऐक्टर्स को जल्द मिल सकता है समन
इससे पहले रिपोर्ट थी कि 4 मेल ऐक्टर्स पर एनसीबी की नजर है। जया साहा ने पूछताछ के दौरान की बड़े नामों का खुलासा किया है। NCB के सामने पेश होने के लिए दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और रकुलप्रीत मुंबई पहुंच चुकी हैं। आज रकुलप्रीत के जांच में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है वहीं सारा और दीपिका आज के बाद एनसीबी के सामने पेश हो सकती हैं।
दीपिका से पूछे जा सकते हैं ये सवाल
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी की टीम दीपिका पादुकोण से ये सवाल पूछ सकती है…
क्या आप 2107 में हैश-वीड के लिए पूछ रही हैं?
चैट में आपका ‘माल’ से क्या मतलब है?
क्या आपने करिश्मा प्रकाश से हैश की खरीद की है?