
दो कूबड़ वाले बैक्ट्रियन कैमल से लद्दाख के बर्फीले इलाकों में पट्रोलिंग कराएगी भारतीय सेना
bactrian camel for patrolling on lac: लद्दाख के ऊंचे इलाकों में पट्रोलिंग के लिए भारतीय सेना खास बैक्ट्रियन कैमल का इस्तेमाल करेगी। इनके जरिए एलएसी से सटे इलाकों में सामान और जवानों की मूवमेंट का काम कराया जाएगा।