
धांसू है ‘सलार’ में प्रभास का लुक, देखें KGF डायरेक्टर की फिल्म का फर्स्ट लुक
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के बीच में कभी शुरू हो सकती है। हालांकि अभी फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन इतना तय है कि इसे पूरे भारत में 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। प्रशांत ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की शूटिंग पूरी होने के बाद ही इस फिल्म पर काम शुरू करेगें। प्रभास के पास भी अभी 3 फिल्में हैं। वह अभी हैदराबाद में ‘राधे श्याम’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह दीपिका पादुकोण के साथ नाग अश्विन की फिल्म की शूटिंग करेंगे। प्रभास ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भी राम का किरदार निभाएंगे जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और कृति सैनन मुख्य भूमिकाओं में होंगे।