
नहीं हुआ है जैस्मिन भसीन का इविक्शन, इस कारण छोड़ा ‘बिग बॉस’ का घर!
दरअसल, जैस्मिन भसीन को शो के 24 घंटे चलने वाले लाइव फीड में नहीं देखा जा रहा है। इस कारण चर्चा शुरू हुई कि जैस्मिन भी अली के बाद शो से बेघर हो गई हैं। जबकि कविता कौशिक भी गुस्से में खुद मुख्य दरवाजे से बाहर जाते हुए देखा गया है। ट्विटर हैंडल ‘द खबरी’ ने भी यही कंफर्म किया कि जैस्मिन भसीन शो से इविक्ट हो गई हैं। लेकिन अब ‘स्पॉटबॉय’ की एक रिपोर्ट जैस्मिन बिग बॉस के घर से बाहर जरूर निकली हैं, लेकिन वह इविक्ट नहीं हुई हैं।
मेडिकल रीजन से घर से बाहर गईं जैस्मिन
नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जैस्मिन की तबीयत बिगड़ गई थी और मेडिकल कारणों से वह घर में नहीं दिख रही हैं उन्हें इलाज के लिए बिग बॉस के घर से बाहर ले जाया गया है। ऐसे में वह वापस घर में एंट्री करेंगी। घर में एजाज खान पहले फाइनलिस्ट हैं। उन्होंने इम्युनिटी स्टोन जीता है। यानी अभी तीन और फाइनलिस्ट के लिए तगड़ी लड़ाई होनी है।
आ रहे हैं 5 चैलेंजर्स, एक मास्टरमाइंड
शो मेकर्स ने फिनाले वीक में कई ट्विस्ट लाने का मन बनाया है। जबकि इसके बाद मास्टरमाइंड विकास गुप्ता भी अपने 5 चैलेंजर्स के साथ घर में एंट्री लेने वाले हैं। इनमें राखी रावंत, कश्मीरा शाह, राहुल महाजन, अर्शी खान और मनु पंजाबी शामिल होंगे। ये सभी सीजन-14 के बचे हुए 4 कंटेस्टेंट को चैलेंज देंगे।
इन सीजन्स में नजर आए थे ये चैलेंजर्स
राखी सावंत और कश्मीरा शाह ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में नजर आई थीं, जबकि राहुल महाजन दूसरे सीजन में दिखे थे। मनु पंजाबी 10वें सीजन में नजर आए थे। 10वें सीजन में घर में सिलेब्रिटीज के साथ आम लोगों को भी घर में एंट्री मिली थी। विकास गुप्ता खुद सीजन-11 से दूसरे रनरअप रह चुके हैं। इसी सीजन में अर्शी खान भी नजर आई थीं।