
पाकिस्तान अब पेन ड्राइव में भरकर सीमापार से भेज रहा है ‘आतंकवाद’, सिखा रहा विस्फोटक बनाने के तरीके
हाइलाइट्स:
- पाकिस्तान अब कश्मीर में आतंकवाद को हाईटेक स्तर पर ले गया है
- सुरक्षाबलों की सख्ती की वजह से घुसपैठ करना आसान नहीं
- इसलिए उसने अब इस तरफ ही आतंक की ट्रेनिंग शुरु कर दी है
- पाक की तरफ से पेनड्राइव के जरिए ट्रेनिंग निर्देश भेजे जा रहे हैं
पाकिस्तान अब कश्मीर में आतंकवाद को हाईटेक स्तर पर ले गया है। सुरक्षाबलों की सख्ती की वजह से घुसपैठ करना आसान नहीं इसलिए उसने अब इस तरफ ही ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इसके लिए पाक की तरफ से पेन ड्राइव के जरिए आतंकवादियों तक ट्रेनिंग निर्देश भेजे जा रहे हैं।
ऐसा पहला मामला राजौरी जिले में आया है, जिसमें हेरोईन की खेप के साथ पेन ड्राइव को भेजा गया। यह पुलिस के हाथ लगा तो पता चला कि इसमें आईईडी तैयार करने की पूरी जानकारी वीडियो बनाकर दी गई है। इसके अलावा युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग के बारे में भी बताया गया है। आईजी जम्मू मुकेश सिंह ने इसकी पूरी जानकारी दी।
वीडियो में आईईडी बनाने का तरीका
इस वीडियो में आईईडी बनाने का पूरा तरीका बताया गया है ताकि आईईडी बनाकर धमाके किए जा सके। कश्मीर में आईईडी बनाने के कई एक्सपर्ट जैश आतंकी थे, लेकिन इस साल कईयों को मार दिया गया। अब पाकिस्तान अपने तैयार आतंकियों को इस तरफ भेज नहीं पा रहा है। ऐसे में पाक की तरफ से अब इस तरफ आतंकियों को तैयार करने के लिए वीडियो का सहारा लिया जा रहा है। वैसे भी इन दिनों कश्मीर में पढ़े लिखे आतंकी है। ऐसे में इस वीडियो के माध्यम से वह तुरंत आईईडी बनाना सीख सकते हैं।