
बच्चन परिवार पर जया प्रदा का निशाना, अमर सिंह को लेकर दागे सवाल
अमर सिंह के लिए टाइम न होने पर उठाया सवाल
जया प्रदा ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि अमर सिंह का बच्चन परिवार के साथ गहरा रिश्ता रहा है। उनके लिए बस 2 लाइनें लिखकर छोड़ देना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अमर सिंह के लिए बच्चन फैमिली के पास समय नहीं था? जया प्रदा अमर सिंह के इलाज वक्त बच्चन परिवार की तरफ से सपोर्ट न मिलने पर भी सवाल उठा चुकी हैं।
जया बच्चन ने ड्रग मामले पर दिया था बयान
बीते दिनों जया बच्चन ने कहा था कि ड्रग मामले में पूरी इंडस्ट्री को टारगेट करना सही नहीं है। कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं। वह जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर रहे हैं। इस पर जया प्रदा ने कहा था, जयाजी को अपने घर से आवाज उठानी चाहिए कि मैं युवाओं को संभालूंगी। बच्चन परिवार जो कहता है, उसे दुनिया सुनने को तैयार रहती है। जया प्रदा ने कहा था कि मुझे लगता है कि वो ड्रग मामले को लेकर राजनीति कर रही है।
जया प्रदा ने ड्रग तस्करी पर जताई थी चिंता
जया प्रदा ने उस वक्त कहा था कि सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल का जो मामला सामने आया है, वो दुखद है, क्योंकि पंजाब से लेकर नेपाल तक ड्रग्स की तस्करी हो रही है और देश की युवा पीढ़ी इससे बर्बाद हो रही है। ड्रग्स का इस्तेमाल चाहे फिल्म इंडस्ट्री में हो रहा हो या समाज के किसी भी वर्ग में उसको रोकना बहुत जरूरी है।