
बलरामपुर: ISIS संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के घर विस्फोटक, सूइसाइड जैकेट… देखिए क्या-क्या मिला?
आईएसआईस संदिग्ध आंतकी अबू यूसुफ को लेकर जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी के बलरामपुर स्थित यूसुफ के घर से पुलिस को तबाही का 19 तरह का सामान मिला है। यूसुफ के घर से मानव बम वाली जैकेट और आईएसआईएस का झंडा भी बरामद किया गया।
बलरामपुर: ISIS संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के घर विस्फोटक, सूइसाइड जैकेट… देखिए क्या-क्या मिला?