
‘मिशन: इम्पॉसिबल 7’ की दिल थाम देने वाली झलकियां, सामने आई टॉम क्रूज़ की दमदार झलकियां
‘मिशन: इम्पॉसिबल 7’ (Mission: Impossible 7) की शूटिंग रोम में जारी है और इस फिल्म की कुछ नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। टॉम क्रूज़ की कार चेज़ सीक्वेंस वाली झलकियां दिल थामने वाली हैं।
बता दें कि ‘मिशन: इम्पॉसिबल 7‘ 19 नवंबर 2021 को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के साथ इस फ्रैंचाइज़ी के स्टार कास्ट टॉम क्रूज़, रेबेका फर्गुसन, वनेसा किर्बी, सिमॉन पेग, विंग रेम्स और हेनरी एक बार फिर से साथ धमाल मचाते नजर आएंगे।
इस फिल्म से कुछ नए सितारे अपने भाग्य को आजमाने जा रहे हैं जिनमें हेली ऑटवेल, पॉम क्लेमेंटिफ और शी विंघम जैसे कलाकार शामिल हैं।