
रिया चक्रवर्ती के चैट पर बोलीं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति- CBI तुरंत ले ऐक्शन
सुशांत की बहन श्वेता की गुहार
रिया की चैट्स के सामने आने के बाद लगता है कि इस केस के जांच की दिशा ही बदल जाएगी। इस खुलासे के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सीबीआई से तुरंत ऐक्शन लिए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यह एक आपराधिक मामला है। सीबीआई को इस पर तुरंत ऐक्शन लेना चाहिए।’
ईडी ने रिया के मोबाइल फोन से निकाली जानकारी
बता दें कि सुशांत के केस की जांच कर रही सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों से मुलाकात की। ईडी पहले ही सुशांत के केस में वित्तीय अनियमितताओं पर जांच कर रहा है। इस जांच में ईडी ने रिया के फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया था जिसमें से ये चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। इसके बाद ईडी ने रिया का यह डेटा सीबीआई टीम और नारकोटिक्स विभाग के साथ शेयर किया है।
10 महीने से सुशांत और संदीप की नहीं हुई थी बात, दुबई कनेक्शन पर उठे सवाल
रिया के वकील का बयान आया सामने
हालांकि रिया चक्रवर्ती पर लगे हालिया आरोपों के बाद उनके वकील सतीश मानेशिंदे का पयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने रिया पर लगे ड्रग डीलिंग के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, ‘रिया ने अपनी जिंदगी में कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है और वह ब्लड टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।’ हालांकि रिया से अभी तक सीबीआई की पूछताछ नहीं हुई है और माना जा रहा है कि अब जल्द ही उनसे भी पूछताछ होगी।

बड़ी खबर! सुशांत मामले में अब ‘ड्रग्स’ का ऐंगल, रिया के चैट में कई अहम सुराग