मुंबई में एक टीवी ऐक्ट्रेस से कथित तौर पर शादी का झांसा देकर कई बार रेप करने का मामला दर्ज हुआ है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन में इस बाबत एफआईआर दर्ज की गई है। आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हमारे सहयोगी ‘टाइम्स नाऊ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ओशिवारा पुलिस थाने में पीड़ित ऐक्ट्रेस के बयान को आधार बनाते हुए एक शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) (एन) रेप, 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखा देना), 504 (इरादतन बदनाम करने) और 323 (नुकसान पहुंचाने का प्रयास) के तहत केस दर्ज किया गया है। अपने बयान में टीवी ऐक्ट्रेस ने कहा कि शख्स ने पहले उसे शादी का झांसा दिया और फिर कई मौकों पर उसका फायदा उठाया और यौन शोषण किया है।
अभी बीते दिनों ही ओशिवारा पुलिस थाने में ही एक अन्य टीवी ऐक्ट्रेस ने एक पायलट पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया था। इस ऐक्ट्रेस ने भी अपने बयान में यही कहा कि आरोपी पायलट ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। ऐक्ट्रेस ने बताया था कि दोनों एक मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए मिले थे।
Source link