
शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने शेयर किया अजीब पोस्ट, ड्रग चैट केस की ओर था इशारा?
सुहाना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में शेयर किया है यह पोस्ट
बता दें कि बॉलिवुड में ड्रग चैट की जांच में कई सिलेब्रिटीज के नाम सामने आए हैं लेकिन इस बात पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि इसमें केवल महिलाओं से ही पूछताछ क्यों की जा रही है। माना जा रहा है कि सुहाना की पोस्ट भी शायद इसी बात से संबंधित है। सुहाना के अलावा भी कई सिलेब्रिटीज ने इस मुद्दे पर सवाल उठाए हैं।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने पर रिया चक्रवर्ती के अलावा अभी तक रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण के नाम सामने आ चुके हैं और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार इस मामले में पूछताछ कर रहा है। हालांकि ड्रग्स की खरीद-फरोख्त और इस्तेमाल के मामले में एनसीबी के रेडार पर कई पुरुष सिलेब्रिटीज भी हैं लेकिन अभी तक किसी से न तो पूछताछ की गई है और न ही ऐसे किसी पुरुष सिलेब्रिटी का नाम सामने आया है।