
शिल्पा शेट्टी ने शेयर की बेटी की तस्वीर, तब केवल 7 दिन की थी समिशा
शिल्पा शेट्टी ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस मेमोरेबल पीस के लिए @bhavnajasra तुम्हारा शुक्रिया। मैं इसे जिंदगी भर संभाल कर रखूंगी।’ बता दें कि शिल्पा शेट्टी की बेटी अब 7 महीने की हो चुकी है। उन्होंने लिखा है कि समिशा तब केवल तब केवल 7 दिनों की थी जब आर्टिस्ट ने उनके हाथ और पैरों का इम्प्रेशन लिया था।
इससे पहले शिल्पा मे समिशा का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में समिशा 6 महीने की नजर आ रही है। बता दें कि समिशा शेट्टी का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर बेटी के हाथ की फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उसका नाम समिशा रखा है।