
शेखर सुमन ने किया ट्वीट, बताया उनके साथ भी ऐसा ही हुआ जैसा रिया चक्रवर्ती के साथ
दरअसल रिया ने इस चैनल से हुई बातचीत में कहा था, ‘सुशांत ने बोला मुझे। सुशांत मेरे सपने में आया था और काफी लोगों के सपने में आया वो, जिसे वो जानते भी नहीं और उसने बोला कि सच बताओ। जाकर सबको बोलो कि तुम क्या हो। शेखर ने इसी अंदाज में अपनी बात ट्विटर पर कही है।
शेखर ने कहा- अचानक सुशांत मेरे सपने में आए
शेखर सुमन ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मुझे कुछ पल के लिए यह कुबूल करना चाहिए कि मैं उनके परफॉर्मेंस से ठगा गया। उन्होंने पूरी तैयारी के साथ सब ऐसे सुनाया कि मैं भावुक हो गया। उनकी आंसुओं, निर्मलता, बेहतरीन अभिनय को देखकर मैं भी बह गया। और फिर अचानक सुशांत मेरे सपने में आए और कहा- इसपर यकीन मत करना।’
शेखर सुमन सुशांत के लिए आवाज उठाने वाले लोगों में हैं शामिल
बता दें कि शेखर सुमन उनमें से हैं जो शुरू से ही सुशांत को मौत को मर्डर बता रहे हैं और इस केस में सीबीआई जांच की मांग की थी। शेखर सुशांत के पिता से मिलने और शोक व्यक्त करने के लिए पटना भी जा चुके हैं।