
सारा अली खान के मुंह से करीना के लिए ‘आंटी’ सुनकर ऐसा था सैफ का रिऐक्शन
एक चैट शो के दौरान सारा ने करीना से अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, यह कभी कन्फ्यूजिंग नहीं रहा। करीना ने खुद कह दिया था, देखे तुम्हारी एक अच्छी मां हैं। मैं चाहती हूं कि हम दोस्त रहें। सारा ने यह भी बताया था कि सैफ ने भी करीना को कभी उनकी दूसरी मां के तौर पर नहीं पेश किया या किसी तरह से असहज महसूस नहीं होने दिया।
करीना या ‘के’ कहकर बुलाती हैं सारा
इस पर शो के होस्ट करण जौहर ने सारा से पूछा कि क्या सैफ ने उन्हें कभी कहा कि करीना को छोटी मां बोलो? इस पर सारा बोलती हैं कि अगर वह करीना को ऐसे बुलाएंगी तो उनको नर्वस ब्रेकडाउन हो जाएगा। सारा ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगता था कि वह बेबो को क्या कहकर बुलाएं, मैं सोचती थी कि उनको क्या कहकर बुलाऊं, करीना?, आंटी? और मेरे पिता बोले, तुम उसको आंटी कहना भी मत। सारा ने बताया कि वह अब उन्हें ‘के’ या करीना बुलाती हैं।
फिल्मों में कम स्क्रीन स्पेस मिलने पर सारा अली खान का रिऐक्शन- आपकी औकात नहीं होती…