
सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने बताया बड़ा नुकसान
राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन से भारतीय संगीत ने अपनी एक सबसे मधुर आवाज खो दी है। अनगिनत प्रशंसकों द्वारा उन्हें ‘पादुम नीला’ या ‘सिंगिंग मून’ कहा जाता था। उन्हें पद्मभूषण और कई नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’
एसपी बालासुब्रमण्यम लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था। उन्हें 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन पहले बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। सिंगर के बेटे चरण ने गुरुवार को जानकारी दी कि उनके पिता का निधन हो गया है।
एसपी बालासुब्रमण्यम 74 साल के थे। उन्होंने 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाना गाए। उन्हें कन्नड़, तेलुगू, तमिल और हिंदी गानों के लिए 6 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका था। साल 2012 में उन्हें एनटीआर नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया। 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण से एसपी बालासुब्रमण्यम को सम्मानित किया गया था।