
सुशांत की बहन श्वेता ने बताया, इस कारण कर रहे थे सीबीआई जांच की मांग
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘हम पता लगा रहे हैं और फैक्ट्स को जान रहे हैं क्योंकि जांच हो रही है और आगे बढ़ रही है। यही कारण है कि हम चाहते थे कि मामले की सीबीआई जांच करें ताकि सच्चाई हमारे सामने आए। मैं सुशांत सिंह राजपूत के सभी वॉरियर्स की सराहना करती हूं।’
सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर के लोगों को जोड़ रहीं श्वेता
श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत के लिए लगातार सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रही हैं। वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगातार दुनिया भर के लोगों को भी जोड़ने का काम कर रही हैं, ताकि सब मिलकर एकसाथ उनके लिए एक समय पर दुआ कर सकें।
श्वेता की शादी में सुशांत, वायरल हो रहा वीडियो
बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत का इस समय एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति की शादी का है। वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनके जीजा विशाल कीर्ति ने शेयर किया है। विशाल ने लगातार 3 वीडियो शेयर किए हैं, जो उनकी शादी के हैं। इस वीडियो में सुशांत अपनी बहन की शादी अटेंड करते नजर आ रहे हैं। ब्लैक कलर के कुर्ते में दुबले-पतले से सुशांत अपने जीजा और दीदी को बधाई देने के लिए स्टेज पर पहुंचे दिख रहे हैं।
Sushant Singh Rajput की बहन Shweta Singh Kirti के शादी का वीडियो VIRAL