
सुशांत की रिपोर्ट का करना होगा और इंतजार, एम्स की फॉरेंसिंक टीम और सीबीआई की मुलाकात टली
मुंबई पुलिस के बाद सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी दिग्गज एजेंसियां सुशांत की मौत से जुड़े रहस्यों की पड़ताल में जुटी है। पिछले दिनों खबर आई कि एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सुशांत की विसरा जांच करने का फैसला किया है, जिसका रिपोर्ट 10 दिनों बाद ही आना था। कहा जा रहा था कि सीबीआई जांच का पूरा दारोमदार एम्स की टीम की रिपोर्ट पर टिकी हुई है।
सुशांत केस की जांच धीरे-धीरे बॉलिवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की तरफ मुड़ चुकी है, जिसमें कई बड़े नाम सामने आए हैं। ड्रग्स मामले में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर के बाद अब दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है। इसी बीच एनसीबी ने KWAN एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी समन जारी किया है। ध्रुव क्वान कंपनी में साल 2009 से फंडिंग पार्टनर और सीओओ रहे हैं।