
सुशांत केस में ड्रग्स वाले एंगल पर रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा- ऐक्ट्रेस ब्लड टेस्ट के लिए हैं तैयार
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, चूंकि केस में ड्रग्स लिंक की बात सामने आ रही है इसलिए इस केस की जांच कर रहे ईडी के टॉप सूत्रों ने कहा है कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)इस मामले को ड्रग्स वाले एंगल से जांच करे।
रिया के कई चैट्स सामने आए हैं, जिसमें ड्रग्स वाला एंगल सामने आया है। हालांकि, इन चैट्स को रिया ने पहले डिलीट कर दिया था। रिया के इन चैट की खबरों पर अब उनके वकील ने स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने कहा है कि रिया ने लाइफ में कभी भी ड्र्ग्स नहीं लिया। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए रिया किसी भी समय में ब्लड टेस्ट करवाने को भी तैयार हैं।
इसके अलावा रिया चक्रवर्ती और सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी के बीच हुई कुछ चैट्स भी सामने आई हैं जिनमें कथित तौर पर यह सामने आया है कि सुशांत ने गांजा छोड़ने का वादा किया था। सुशांत सिंह राजपूत के केस में ईडी ने रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा को पूछताछ के लिए समन भेजा है। यह समन रिया और जया साहा की चैट के बाद ईडी ने भेजा है।