
सुशांत के पिता के वकील बोले- CBI का सहयोग न करने पर हो सकती है रिया की गिरफ्तारी
वकील विकास सिंह ने कहा है, ‘सीबीआई के द्वारा रिया चक्रवर्ती को समन दिया जाएगा। वह हर किसी की जांच कर रहे हैं और एक बार जब वे अपना होमवर्क ठीक से करने कर लेंगे तभी वे रिया से पूछताछ करना शुरू करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ सीबीआई की टीम एक बार रिया से पूछताछ करना शुरू कर देते हैं और अगर वह जांच में सहयोग नहीं करती हैं या कोई जवाब नहीं देती हैं, तो उनकी गिरफ्तारी की संभावना भी बढ़ जाएगी। मझे पूरी उम्मीद है कि जांच सही दिशा में जा रही है।’
रिया से पूछताछ के लिए सीबीआई ने तैयार की सवालों की लिस्ट
सीबीआई ने अपनी एफआईआर में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोगों के साथ ही सुशांत की बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को मुख्य आरोपी बनाया है। हमारे सहयोगी ‘टाइम्स नाऊ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने रिया से पूछताछ के लिए लंबी लिस्ट तैयार की है। इनमें कई सवाल ऐसे हैं, जो सुशांत की मौत और उनकी सेहत से लेकर कई राज खोल सकते हैं। सीबीआई की टीम रिया से लंबी और कई दिनों तक पूछताछ कर सकती है।
रिया पर सुशांत के पैसे हड़पने का आरोप
सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी से लेकर कई स्टाफ मेंबर्स और दोस्तों से भी कही है कि रिया चक्रवर्ती ही सुशांत के पैसों का सारा हिसाब रखती थीं। ऐसे में सीबीआई की जांच का आधार यह भी रहेगा, क्योंकि सुशांत के पिता ने अपनी एफआईआर में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर 15 करोड़ रुपये हड़पने और हेराफेरी करने के आरोप लगाए हैं। सुशांत के पैसों और खातों को लेकर ईडी पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से जांच कर रही है।
Shatrughan Sinha ने Mahesh Bhatt से पूछा सवाल, आपका-रिया का क्या रिश्ता है?