
सुशांत के फार्महाउस पर हुई सक्सेस पार्टी पर NCB की टेढ़ी नजर, कौन देगा ₹40 हजार का हिसाब?
वहीं, टाइम्स नाउ के पास सुशांत सिंह राजपूत मामले में गिरफ्तार किए गए शौविक चकवर्ती और कथित ड्रग पेडलर अनुज केसवानी के बीच 18 मई को हुई व्हाट्सएप चैट है। इसमें ड्रग्स को लेकर बात की गई थी।
हाल में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीबी की टीम सुशांत सिंह राजपूत के फार्महाउस पर छापा मारा था। इस दौरान फार्महाउस से हुक्का पॉट्स, दवाएं, ऐशट्रे और बहुत कुछ बरामद किया है। सुशांत इस जगह के लिए हर महीने 2.5 लाख रुपये का भुगतान करते थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फार्महाउस पर सुशांत रिया, शौविक, सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ पिठानी सहित अन्य लोगों के साथ पार्टी करते थे। सुशांत के दोस्तों के अलावा कई बॉलिवुड सिलेब्स ने भी वहां पार्टी की है। जब सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे तब पार्टियां की गईं और ऐक्टर इसके लिए कथित रुप से स्टेरॉयड लेते थे।