
सुशांत के हाथ की तस्वीर वायरल, हथेली पर जीवन को काटकर लिखा था- मौत भेदभाव नहीं करती
अभिषेक कपूर ने ‘केदारनाथ’ के 2 साल पूरे होने पर सुशांत की हथेली की तस्वीर पोस्ट की। साथ में लिखा है, मुझे याद है जब मैं स्टोरी सुना रहा था और हम मंसूर के बारे में डिसकस कर रहे थे, वह हाथ पर कुछ लिख रहा था… मैंने उससे पूछा ये क्या लिख रहा है हाथ पे… उसने कहा अपनी दुनिया समेट रहा हूं। सुशांत के फैन्स के बीच यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। उनकी हथेली पर कई शब्द लिखे हैं जैसे- धर्म, विवाद, वादा, ईश्वर और जीवन भेदभाव नहीं करता में जीवन को काटकर लिखा है, मौत भेदभाव नहीं करती।
बहनोई ने शेयर किया 2 साल पुराना चैट
वहीं सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने भी 2 साल पुराना उनका चैट शेयर किया था। स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने लिखा था कि यकीन नहीं होता कि अब वह नहीं है। वह चैट में सुशांत ने लिखा था कि वह जल्द अपने बहनोई से मिलने जाएंगे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी। मौत की वजह सीबीआई पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई ने शेयर की 2 साल पुरानी चैट, ‘केदारनाथ’ के वक्त कहा था- जल्द ही…