
सुशांत सिंह राजपूत की बहनों मीतू सिंह और प्रियंका के बयान दर्ज करेगी सीबीआई
अभी तक सीबीआई ने सुशांत की बहनों का कोई बयान दर्ज नहीं किया है। हालांकि इससे पहले ईडी ने अपने मामले की जांच में सुशांत की बहन का बयान दर्ज किया था। दरअसल रिया और उनकी टीम का कहना है कि सुशांत के साथ उनकी बहन मीतू रह रही थीं लेकिन उनसे अभी तक किसी भी तरह की कोई पूछताछ नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इसके जरिए सीबीआई हर व्यक्ति के बयानों का मिलान करना चाहती है।
रिया के माता-पिता से भी होगी पूछताछ
सीबीआई ने अपनी एफआईआर में रिया चक्रवर्ती के माता-पिता को भी आरोपी बनाया है। हालांकि अभी तक सीबीआई की टीम ने रिया और उनके भाई शौविक से तो पूछताछ की है लेकिन उनके माता-पिता से पूछताछ नहीं की है। माना जा रहा है कि उनकी उम्र को देखते हुए टीम उनके घर जाकर जल्द ही पूछताछ करेगी।
रिया से लंबी चल सकती है पूछताछ
सीबीआई की टीम ने सबसे पहले 28 अगस्त को रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था। उस दिन रिया से 10 घंटे पूछताछ हुई थी। इसके बाद शनिवार को भी रिया से 7 घंटे पूछताछ हुई है। रविवार को तीसरे दिन भी रिया से पूछताछ चल रही है। माना जा रहा है कि अभी तक जिन लोगों से भी पूछताछ हुई है उनके सभी के बयान मैच नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सीबीआई टीम सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के स्टाफ और रिया व शौविक चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ कर सकती है।
सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती का हो सकता है लाई डिटेक्टर टेस्ट