
सोनू सूद ने किसान को गिफ्ट की भैंस, कहा- अपनी पहली कार खरीदने से भी ज्यादा था एक्साइटेड
एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चंपारण के भोला ने बाढ़ में अपना बेटा और अपनी भैस खो दी है जो उसकी आमदनी का एकमात्र जरिया थी। उसके इस नुकसान की भरपाई सोनू सूद और नीति गोयल के अलावा कोई नहीं कर सकता है। उसे एक भैंस उपलब्ध कराइए ताकि वह अपनी जीवन यापन के लिए कुछ धन कमा सके और अपने बच्चों का पालन कर सके।’
सोनू सूद का रेप्लाई
सोनू सूद ने इस ट्वीट पर रेप्लाई करते हुए लिखा, ‘मैं इतना एक्साइटेड अपनी पहली कार खरीदते समय भी नहीं था जितना एक्साइटेड मैं तुम्हारे लिए एक नई भैंस खरीदते समय हुआ। जब बिहार आऊंगा तो भैंस का एक ग्लास ताजा दूध पियूंगा।’
जरूरतमंदो की लगातार मदद कर रहे हैं सोनू सूद
इससे पहले सोनू सूद ट्रैक्टर भेजने, नया घर देने, रोजगार उपलब्ध कराने जैसे कई नेक काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोगों की मदद की है। वह लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।