
हिमांशी खुराना से लेकर सरगुन मेहता तक, कंगना रनौत के खिलाफ सबका गुस्सा खूब बरसा
कंगना के इसी ट्वीट पर कई सिलेब्रिटीज़ ने आपत्ति जताई है। टीवी ऐक्ट्रेस सरगुन मेहता ने कंगना के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, ‘जैसे आपको अपनी बात कहने का हक है इन्हें भी है। बस फर्क ये है कि आप बिना बात और मकसद के बोलती हैं और ये अपने हक के लिए लड़ रहे हैं।’
कंगना के इस ट्वीट पर हिमांशी खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और लिखा, ‘ओह…तो अब वह नई स्पोक्सपर्सन हैं। बात को गलत एंगल देना तो कोई इनसे सीखे ताकि कल को ये लोग कुछ करे पहले से ही लोगों में वजह फैला दिया कि क्यों दंगे होंगे।’
अपने एक अन्य ट्वीट में कंगना ने रीट्वीट किया था जिसमें किसान प्रोटेस्ट में एक बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही थीं। इस ट्वीट में इन्हें शाहीन बाग की दादी बिलकिस बानो बताया जा रहा था।
कंगना ने रीट्वीट करते हुए कहा था, हाहाहा…यह वही दादी हैं जिन्हें भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था। यह तो 100 रुपये में अवेलेबल हैं। पाकिस्तान के पत्रकारों ने इंटरनैशनल पीआर को भारत के लिए शर्मनाक तरीके से हायर कर लिया है। हमें अपने ऐसे लोग चाहिए जो हमारे लिए इंटरनैशनली आवाज उठा सकें।’
कंगना अपने इस ट्वीट को लेकर काफी ट्रोल हुईं क्योंकि वह फेक था। कंगना ने ट्रोल होने के बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।