
16 मार्च को लॉन्च होगा दमदार फीचर्स वाला iQoo Neo 5, जानें डीटेल्स
हाइलाइट्स:
- अगले महीने आ रहा है iQoo Neo 5
- स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस हो सकता है iQoo Neo 5
iQoo Neo 5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 870 SoC) होने का अनुमान है जिसे पिछले महीने पेश किया गया था। इसी चिपसेट को हाल ही में लॉन्च किए गए Xiaomi के Redmi K40 स्मार्टफोन में भी दिया गया है। इसके अलावा आईक्यू नियो 5 में Samsung सुपर AMOLED डिस्प्ले और फोन के बैक पैनल पर मल्टी-कैमरा सेटअप मिल सकता है।
वीबो पर iQoo के एक अकाउंट से टीजर को जारी किया गया है जिससे पता चला है कि कंपनी 16 मार्च 2021 को अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में उतारेगी। टीजर इमेज को देखने से पता चलता है कि फोन की स्क्रीन के मध्य में होल-पंच कटआउट है। iQoo Neo 5 से जुड़ी अन्य जानकारियां तो फिलहाल सामने नहीं आई हैं।
Realme X7 5G Review: बढ़िया परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के साथ आता है ये मिड-रेंज स्मार्टफोन
iQoo Neo 5 price (उम्मीद)
इस महीने के शुरुआत में वीबो पर एक टिप्स्टर ने आईक्यू नियो 5 की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लीक किया था। टिप्स्टर का दावा था कि फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,998 (लगभग 34,000 रुपये), 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,298 (लगभग 37,500 रुपये), 12 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,398 (लगभग 38,600 रुपये) और टॉप वेरिएंट में 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज हो सकती है और इस मॉडल की कीमत CNY 3,698 (लगभग 46,000 रुपये) हो सकती है।
iQoo Neo 5 specifications (उम्मीद)
सामने आए स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि फोन 120 हर्ट्ज सुपर एमोलेड डिस्प्ले और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर हो सकता है। वहीं, फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में जान फूंकने के लिए 4400 mAh की बैटरी मिल सकती है और यह 88 वॉट फास्ट वायर्ड और 66 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।